काबुल: अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में एक राजनीति रैली में आत्मघाती हमलावर मोटरसाइकिल लेकर घुस गया और खुद को उड़ा लिया जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. ननगरहार प्रांत के पुलिस प्रवक्ता हजरत हुसैन मशरीकीवाल ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग राष्ट्रपति अशरफ गनी के समर्थन में एक स्टेडियम में इकट्ठा हुए थे. वहां आत्मघाती हमले में छह लोग मारे गए और 13 घायल हो गए. प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अताहुल्लाह खोग्यानी ने मारे गए लोगों की संख्या की पुष्टि कर दी है. फिलहाल किसी भी संगठन ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है.अफगान के एक अधिकारी ने बताया है कि देश के पूर्वी ननगारहर प्रांत में मोटरसाइकिल बम से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई.
प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अताहुल्लाह खोग्यानी ने कहा कि रविवार (3 दिसंबर) को हुए विस्फोट में आठ घायल हो गए. प्रांत की राजधानी जलालाबाद में एक फुटबॉल स्टेडियम के बाहर यह विस्फोट हुआ. खोगयानी ने बताया कि विस्फोट से कुछ देर पहले ही यहां से सरकार के समर्थन वाली एक रैली गुजरी थी. इस रैली में बड़ी संख्या में सरकार का समर्थन करने वाले लोग शामिल थे. इससे पहले अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादियों के हमले में कम से कम दो सुरक्षा गार्ड मारे गए थे और सैनिकों एवं आम लोगों सहित 10 लोग जख्मी हो गए थे.
प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्ला खोग्यानी ने कहा कि प्रांत की राजधानी जलालाबाद में हुए हमले में मारे गए दोनों लोग खुफिया सेवाओं के सदस्य थे और इनमें से एक जलालाबाद खुफिया विभाग का निदेशक था. खोग्यानी ने बताया कि इस हमले की शुरुआत उस वक्त हुई जब एक निजी टीवी स्टेशन की तरफ एक रॉकेट दागा गया और जब सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे तो दो बम विस्फोट हुए.
आईएस से जुड़े एक संगठन ने जलालाबाद मे एक स्थानीय टीवी और रेडियो स्टेशन पर हमले की जिम्मेदारी ली. संगठन का बयान इसकी आमक न्यूज एजेंसी की वेबसाइट पर भी डाला गया है. बयान में कहा गया, ‘इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने जलालाबाद सिटी में इनेकस रेडियो स्टेशन की इमारत पर रॉकेट से हमला कर उसे निशाना बनाया.’