नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत विपक्षी डेलिगेशन (opposition delegation) प्रशासन के माना करने के बावजूद विमान में सवार होकर श्रीनगर एयरपोर्ट (Srinagar Airport) पर पहुंच गया है। एयरपोर्ट पर राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, शरद यादव, माजिद मेमन, मनोज झा, डी राजा रमेट कुल 11 नेता मौजूद हैं। एयरपोर्ट पर नेताओं के पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर हंगामा हो गया है। ताजा अपडेट के मुताबिक नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को प्रशासन द्वारा एयरपोर्ट से बाहर निकलने की इजाजत (Permission) भी नहीं दी जा रही है।बताया गया कि विपक्षी दलों का डेलिगेशन जैसे ही श्रीनगर एयरपोर्ट पर पहुंचा, नेताओं और मीडिया को अलग कर दिया गया। मीडिया ने विपक्षी नेताओं से बातचीत करनी चाही तो पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने उन्हें ‘अन्य लोगों को असुविधा होने’ की बात कहते हुए आने से मना किया था। राज्य सरकार ने कहा था, ‘वरिष्ठ नेताओं को समझना चाहिए, प्राथमिकता शांति-व्यवस्था बनाए रखना और लोगों की जान बचाना है।’ बतौर राज्य सरकार, वहां आकर नेता लागू प्रतिबंधों का उल्लंघन करेंगे। गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि हमें घर नहीं जाने देते, उमर अब्दुल्ला, फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती को घूमने नहीं दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि सरकार कुछ छिपा रही है। बता दें कि अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले से पहले से ही जम्मू-कश्मीर के कई नेता नजरबंद हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला भी शामिल हैं। पिछले दिनों जब विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद कश्मीर जाने की कोशिश कर रहे थे तो उन्हें जम्मू एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया और दिल्ली वापस भेज दिया गया।