दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली में आज सामान्य रहेगी पानी की आपूर्ति व्यवस्था

पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली में पिछले दो दिनों से प्रभावित पानी आपूर्ति व्यवस्था सोमवार सुबह से सामान्य रूप से बहाल हो जाएगी. यमुना नदी में अमोनिया की मात्रा बढ़ने की वजह से भागीरथी और सोनिया विहार शोधन संयंत्र में परिचालन बंद होने से इन इलाकों में जल आपूर्ति बाधित हो गई थी.

ग्रेटर कैलाश के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जल आपूर्ति रविवार को पूरे दिन दक्षिणी दिल्ली में प्रभावित रही, लेकिन सोमवार को यह स्थिति बेहतर हो जाएगी, क्योंकि दिल्ली जल बोर्ड चरणबद्ध तरीके से सोमवार को आपूर्ति बहाल करने की योजना बना रहा है.

रविवार को जल आपूर्ति व्यवस्था ठप होने से दिल्ली के दो तिहाई इलाकों में लोगों को पानी के संकट का सामना करना पड़ा. जल बोर्ड ने पानी में अमोनिया की मात्रा तीन गुना हो जाने के बाद सोनिया विहार और भागीरथी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को बंद कर दिया था, जबकि वजीराबाद और चंद्रावल वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का उत्पादन भी करीब 30 फीसदी तक कम कर दिया.

जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर यमुना में अमोनिया की मात्रा 1.2 पीपीएम तक बढ़ गई थी. मानकों के मुताबिक पीने के पानी में अमोनिया की मात्रा 0.5 पीपीएम से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. सफाई के कारण गंग नहर पहले से ही बंद है.

रविवार को जल आपूर्ति व्यवस्था ठप होने से साउथ दिल्ली, ईस्ट दिल्ली, नई दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली और नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के इलाकों में पानी का संकट रहा.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts