पाकिस्तान चीन की मदद से संचार प्रणाली को देगा नया स्वरुप

सज्जाद हुसैन) इस्लामाबाद, एक अक्तूबर (भाषा) पाकिस्तान संचार प्रणाली विकसित करने के लिए 55 अरब डॉलर की सीपीईसी परियोजना के तहत एक बहुत बड़ी परियोजना पर काम कर रहा है। यह प्रणाली भारत और अमेरिका से नहीं गुजरेगी।

डॉन की खबर के अनुसार चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे की दीर्घकालिक योजना :एलटीपी: का रोडमैप नवंबर, 2013 से दिसंबर 2015 तक दोनों देशों के अधिकारियों एवं विशेषज्ञों ने तैयार किया।

इस योजना में 21 पन्नों में संचार से संबंधित ब्योरा है और 2016-2030 तक की कार्ययोजना है।

खबर के अनुसार इस परियोजना का लक्ष्य संचार ढांचे को नया स्वरुप प्रदान करना है जिसमें पाकिस्तान और चीन को जोड़ने वाले फाइबर ऑप्टिक केबल और इंटरनेट यातायात के लिए नया पनडुब्बी लैंडिंग स्टेशन आदि शामिल है। इसका महत्वपूर्ण अवयव नया उन्नत फाइबर ऑप्टिक केबल नेटवर्क है जो पाकिस्तान में फैला होगा और सीमा पार जाकर चीन तक जाएगा।

अखबार ने कहा कि समग्र रणनीति सहयोग मजबूत होने के साथ ही त्वरित, भरोसेमंद कनेक्टिविटी की जरुरत पैदा हुई और शायद यह यूरोप, अमेरिका और भारत से नहीं गुजरेगी।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts