नई दिल्ली: भारत के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर आए इटली के प्रधानमंत्री पाओलो जेंटिलोनी का सोमवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेंटिलोनी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को जेंटिलोनी के साथ प्रतिनिधि स्तर की वार्ता करेंगे,
जिसके बाद दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है. जेंटिलोनी एक दशक बाद भारत आए हैं. इससे पहले फरवरी 2007 में इटली के प्रधानमंत्री रोमानो प्रोडी ने भारत का दौरा किया था.