14 सीटों पर मतदान, लखनऊ में मायावती ने डाला वोट

मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके पांचवें चरण के मतदाताओं से बड़ी संख्‍या में मतदान करने की अपील की है. उन्‍होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने और भारत का बेहतर भविष्‍य तय करने के लिए मतदान ही सबसे प्रभावी तरीका है.
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) के पांचवें चरण में आज यूपी की 14 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. राज्य की 14 सीटों में जिन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है उनमें मौजूदा गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी प्रमुख हैं. अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी नेता स्मृति ईरानी का मुकाबला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से है. वहीं लखनऊ से केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का मुकाबला सपा-बसपा-रालोद गठबंधन की प्रत्याशी पूनम सिन्हा और कांग्रेस के आचार्य प्रमोद कृष्णन से है.

रायबरेली सीट से यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी का मुकाबला बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से है. इस सीट पर महागठबंधन (सपा-बसपा-रालोद) ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है. लेकिन सपा से अलग हुए शिवपाल सिंह यादव की पार्टी ने इस सीट से अपना प्रत्याशी खड़ा किया है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts