पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि समाज के बड़े हिस्से के मन में है कि ‘पद्मावती’ फिल्म में रानी पद्मिनी का चित्रण गलत तरीके से किया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे में फिल्म निर्माताओं को इस संबंध स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए ताकि लोगों के मन से भ्रम दूर हो.
नीतीश ने लोक संवाद के बाद पत्रकारों द्वारा ‘पद्मावती’ फिल्म के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि समाज के बड़े हिस्से के मन में ऐतिहासिक रुप में उनके प्रति सम्मान है. समाज के उन हिस्सों को लगता है कि उनको भ्रमित किया गया है. उन्होंने कहा कि फिल्म बनाने वालों को इसे दूर करना चाहिए और स्पष्ट करना चाहिए ताकि लोगों के मन से भ्रम दूर हो.
इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि फिल्मकारों की ओर से स्पष्टीकरण जारी किए जाने तक वह ‘पद्मावती’ की रिलीज की अनुमति देने के पक्ष में नहीं हैं. नीतीश ने पत्रकारों को बताया, ‘‘मैं तब तक फिल्म की रिलीज के पक्ष में नहीं हूं जब तक इसके निर्माता, निर्देशक और इससे जुड़े सभी लोग स्पष्टीकरण देकर विवाद पर विराम नहीं लगा देते .’’ उन्होंने यह नहीं बताया कि वह कैसा स्पष्टीकरण चाहते हैं .