IND vs SL: प्रदूषण की समस्या परेशान नहीं करती-मो. शमी

नई दिल्ली: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने कहा है कि दिल्‍ली में तीसरे टेस्‍ट के दौरान प्रदूषण के मुद्दे को श्रीलंका टीम ने बहुत ही बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया. शमी ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्रीलंकाई खिलाड़ियों द्वारा की गई प्रदूषण की शिकायत पर कहा कि यह मुद्दा जितना था उससे ज्यादा बताया गया. हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को अब प्रदूषण की समस्या इतनी परेशान नहीं करती, क्योंकि वे अब इसके आदी हो गए हैं. गौरतलब है कि मैच के दूसरे दिन के दूसरे सत्र में पांच से ज्यादा श्रीलंकाई खिलाड़ी मैदान पर मास्क लगाकर उतरे थे. प्रदूषण के कारण मैच तीन बार रोका गया था

शमी ने तीसरे दिन के खेल के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, “जितनी ये प्रदूषण वाली बात है जाहिर सी बात है कि सोचने का विषय है, लेकिन जितना बताया जा रहा था उतना कुछ भी नहीं था. हो सकता है कि हम इस तरह के वातावरण के आदी हो गए है, ज्यादा उस चीज को बर्दाश्त करते हैं तो हो सकता हमें दिक्कात न हुई हो. उन्‍होंने कहा कि प्रदूषण की जो वजह भी हो यदि उसे कम किया जाए तो बेहतर है. दिक्कत तो हमेशा हम लोगों को ही आनी है, लेकिन हमें अब आदत हो गई है.” भारतीय खिलाड़ियों ने दो दिन में श्रीलंका के खिलाड़ियों के चार कैच छोड़े, जिसमें से तीन कैच 111 रन बनाने वाले एंजेलो मैथ्यूज के थे. मैथ्यूज को दूसरे दिन विराट कोहली ने जीवनदान दिया था. वहीं तीसरे दिन रोहित शर्मा और अतिरिक्त खिलाड़ी विजय शंकर ने उनके कैच छोड़े.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts