जो जनेऊ नहीं पहनते क्या वो हिंदू नहीं हैं?-CM नीतीश

सीएम नीतीश ने सोमवार को विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जनेऊधारी हिंदू बताने पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि हमलोग बिना जनेऊ वाले हिंदू हैं.

पटना में संवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाव देते हुए सीएम ने कहा कि क्या जनेऊ और टीका हिंदू की निशानी है? बीजेपी पर आरोप लगाते हैं लेकिन वो खुद चरमपंथ की ओर बढ़ रहे हैं.

उन्होंने पूछा कि यह कहने का क्या मतलब है कि हम जनेऊधारी हिंदू हैं? आपने यह कहकर पिछड़े वर्ग के हिंदू को तो साइडलाइन कर दिया.

जेपी की पुरानी बातों को याद करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि आंदोलन के दौरान जेपी को एक जगह जनेऊ दिया गया था लेकिन उन्होंने जनेऊ लेने से यह कहकर मना कर दिया था कि जनेऊ के माध्यम से गैरबराबरी नहीं होनी चाहिए.

सीएम नीतीश ने तंज कसते हुए कहा कि सुना है कि गुजरात चुनाव से कांग्रेस अल्पसंख्यक चेहरों को दूर रख रही है. अहमद पटेल चुनाव में नहीं दिख रहे हैं. गुजरात में अल्पसंख्यक समुदाय की जितनी आबादी उसके मुकाबले कांग्रेस ने काफी कम लोगों को टिकट दिया गया है.

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के सवाल पर सीएम ने कहा कि ये उनकी पार्टी का अंदरुनी मामला है. उन्होंने कहा कि इसमें कोई नई बात नहीं है क्योंकि कांग्रेस में टॉप पोस्ट हमेशा से एक परिवार के पास होता है.

उन्होंने कहा कि मैं एक बार फिर कह रहा हूं कि गुजरात में बीजेपी की जीत होगी. गुजरात के लोग अपने धरती पुत्र नरेंद्र मोदी को नहीं छोड़ेंगे.

 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts