दिल्ली-एनसीआर का शहर गाजियाबाद एक बार फिर सर्वाधिक सबसे प्रदूषित शहर में शुमार हो गया है. जिला प्रशासन और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा की गई तमाम कोशिशों के बावजूद गाजियाबाद शहर का एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स ) 465 दर्ज किया गया है, जो कि चिंता का विषय है.
हालांकि एहतियातन प्रशासन ने शहर में ट्रकों की एंट्री पर प्रतिबंध के अलावा, कूड़ा जलाने और नए कंस्ट्रक्शन पर रोक लगा दी थी, लेकिन शहर के प्रदूषण स्तर में अब तक कोई सुधार नहीं होता नहीं दिख रहा है.
गौरतलब है प्रदूषण के लगातार बढ़ते ग्रॉफ को देखते हुए प्रशासन कुछ और ठोस कदम उठाएं हैं, लेकिन जन भागीदारी एक महत्वपूर्ण पहलू है. मंगलवार सुबह गाजियाबाद का AQI लेबल (एयर क्वालिटी इंडेक्स ) 465 दर्ज किया गया था.