नवाज शरीफ ने कहा, ‘असली फैसला कोर्ट से नहीं, मतदाताओं से आया है’

लाहौर : पाकिस्तान की न्यायपालिका पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार को कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें भले ही अयोग्य ठहरा दिया हो, लेकिन संसदीय उप चुनाव में उनकी पत्नी को चुनकर जनता ने असली निर्णय दिया है. बीते 28 जुलाई को पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने पनामा पेपर्स मामले में शरीफ को अयोग्य ठहरा दिया था. लाहौर की एनए-120 सीट पर हुए हालिया उप चुनाव में शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज निर्वाचित हुईं.

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज :पीएमएल-एन: की युवा शाखा के सम्मेलन में शरीफ ने कहा कि उप चुनाव की यह जीत ‘इतिहास के सुनहरे पन्ने’ में तब्दील हो गई है. उन्होंने कहा, ‘‘आपने नेशनल असेंबली की एक सीट नहीं जीती है, बल्कि इंसाफ के कायम रहने में भी मदद भी की है.’’

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं अब भी समझ नहीं पाता हूं कि मुझे क्यों निकाला गया.’’ नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम बीमार हैं और लंदन में उनका उपचार चल रहा है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts