नई दिल्ली: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की और उनसे चक्रवात ओखी से प्रभावित मछुआरा समुदाय की ‘त्वरित व व्यापक’ तौर पर सहायता किए जाने का आग्रह किया. थरूर ने जेटली की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की और चक्रवात ओखी से प्रभावित मछुआरा समुदाय की त्वरित व व्यापक सहायता का आग्रह किया.’ शशि थरूर ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि जेटली ने प्रधानमंत्री की सलाह लेने व सहानुभूतिपूर्ण प्रतिक्रिया का वादा किया.
खोज व बचाव कर्मियों ने मंगलवार को केरल के कोझिकोड तट से आठ मछुआरों के शव बरामद किए. इससे केरल में चक्रवात ओखी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है.