सोहना ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा

गुड़गांव के एक फार्म हाउस में तीन लोगों की हत्या से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को कत्ल के इल्जाम में गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों ने ही फार्म हाउस में शराब पीने के बाद तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था. जिसके पीछे की वजह घास लगाने और तीन लाख रुपये का लेने देन था.

बीती 7 दिसंबर को अज्ञात हत्यारों ने सोहना के एक फार्म हाउस में तीन लोगों की हत्या कर दी थी. तीनों की लाशें फार्म हाउस के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दी गई थी. इस हत्याकांड का पता लगने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी थी. जब राज खुला तो 3 का तिकड़म सामने आया.

3 कत्ल, 3 कातिल, 3 लाख का लेने देन

सोहना ट्रीपल मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दिलीप समेत तीनों आरोपियों ने पहले उसी फार्म हाउस में बैठकर शराब पी. और उसके बाद वहां रहने वाले धर्मचंद, मोहित और अलाउद्दीन की गला दबाकर हत्या कर दी थी. मुख्य आरोपी का घास लगाने वाले ठेकेदार से 3 लाख रुपये का लेन देन था. जिसकी वजह से उसने तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया.

जब पुलिस 8 दिसंबर को मौका-ए-वारदात पर पहुंची थी. तो हालात देखकर यही लग रहा था कि लूट पाट के इरादे से बदमाश फार्म हाउस में दाखिल हुए और लूट के साथ साथ तीनों कर्मचारियों की हत्या को अंजाम दिया. लेकिन जांच में जो जानकारी सामने आई, उसने न केवल हत्या की इस मिस्ट्री से पर्दा हटा दिया बल्कि हत्या के तीनों आरोपी भी सलाखों के पीछे पहुंच गए है.

दरअसल, इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड दिलीप अपने साथी सतबीर के साथ मिलकर फार्म हाउस पर घास उगाने का काम करता था. लेकिन कुछ विवाद के चलते दोनों की पार्टनरशिप खत्म हो गई. पुलिस के मुताबिक दिलीप और सतबीर के बीच तीन लाख रुपये का लेन देन बकाया था.

जिसके बदले सतबीर ने दिलीप की घास लगाने वाली मशीन अपने कब्जे में ले रखी थी और यही इस हत्याकांड की वजह बनी. हत्या की रात दिलीप अपने दो साथियों के साथ इसी मशीन को वापस लेने के लिए पहुंचा था. फार्म हाउस पर पहुंचकर तीनों ने पहले तो जमकर शराब पी और फिर इसके बाद फार्म हाउस पर काम करने वाले धर्मचंद, मोहित औऱ अलाउद्दीन की गला दबाकर हत्या कर दी.

वारदात को अंजाम देकर आरोपी फार्म हाउस का सामान गाड़ी में भरकर अपने साथ ले गए. ताकि ये हत्याकांड लूट के इरादे से की गई वारदात लगे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को सोहना इलाके से ही गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की और इस मामले से पर्दा उठा दिया.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts