नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 10,000 डॉलर के विदेशी विनिमय उल्लंघन से संबंधित मामले में हुर्रियत कान्फ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी को अपने समक्ष 18 दिसंबर को तलब किया है. आयकर विभाग ने वर्ष 2002 में श्रीनगर में गिलानी के हैदरपुरा स्थित आवास से छापे के दौरान राशि जब्त की थी.
केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस साल के शुरू में विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून (फेमा) की विभिन्न धाराओं के तहत 87 वर्षीय नेता को नोटिस जारी किया था. गिलानी से 18 दिसंबर को श्रीनगर में या तो व्यक्तिगत रूप से या फिर कानूनी प्रतिनिधि के जरिए पेश होने को कहा गया है.
नोटिस में उनसे व्याख्या देने या दस्तावेज या सबूत जमा करने को कहा गया है जो जांच संबंधी मामले के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं. श्रीनगर में प्रवर्तन सहायक निदेशक दीपक चौहान द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि यदि गिलानी पेश होने में विफल रहते हैं तो उनके खिलाफ संबंधित कार्यवाही आगे बढ़ेगी.