नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने भी यात्रियों को दिवाली गिफ्ट देने की तैयारी की है. ट्रेन की टिकट बुक करने वालों के लिए एक नई योजना निकाली है. नई योजना आपको फ्री में ट्रेन में सफर करने का मौका दे सकती है. इसके लिए आपको पेमेंट करते समय एक खास काम करना होगा. रेलवे ने 1 अक्टूबर से एक लकी ड्रॉ स्कीम लॉन्च की है, जिसके तहत अगर आप भीम और यूपीआई ऐप से पेमेंट करते हैं तो आपको रेल से मुफ्त में सफर करने का मौका मिल सकता है.
आईआरसीटीसी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस योजना में शामिल होने के लिए आपको अपना ट्रेन टिकट भीम ऐप से बुक करना होगा और इसके बाद एक कम्प्यूटराइज्ड तरीके से लकी ड्रॉ निकाला जाएगा. इस ड्रॉ में एक बार में 5 लोग विजेता हो सकते हैं. जीतने वालों को उनकी पूरी यात्रा मुफ्त में करने को मिलेगी. रेलवे की यह नई योजना 1 अक्टूबर से लागू हो चुकी है.
हालांकि, योजना से जुड़ी कुछ शर्तें भी हैं. बुकिंग के बाद टिकट रद्द करने वाले यात्री इस लकी ड्रॉ में शामिल नहीं किए जाएंगे. अगर किसी एक ही यात्री के एक से ज्यादा पीएनआर इस ड्रॉ में चुने जाते हैं तो ऐसी स्थिति में उसके केवल एक ही पीएनआर पर ड्रॉ का फायदा मिलेगा.
लकी ड्रॉ जीतने वालों के नाम आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर हर महीने डिसप्ले किए जाएंंगे. इसके अलावा -विजेताओं को उनकी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर भी इसकी जानकारी दी जाएगी.
यह ड्रॉ स्कीम 6 महीने के लिए ही है और यात्री जिस महीने में टिकट बुक करता है उसे उसी महीने यात्रा करने पर इसमें शामिल होने का मौका मिलेगा.