हैदराबाद: तेलंगाना के सरकारी उस्मानिया जनरल अस्पताल (ओजीएच) के मुर्दाघर में रखे एक महिला के शव को कथित रूप से चूहों ने कुतर दिया. घटना के सामने आने के बाद राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने आज जांच शुरू कर दी.
चिकित्सा शिक्षा के निदेशक डॉ के रमेश रेड्डी ने कहा, ‘जांच के आदेश दे दिए गए हैं और मुर्दाघर के प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. हमें कारण जानना है, यह कैसे हुआ.’ उन्होंने कहा कि ऐसा संदेह है कि चूहों ने शव की नाक और चेहरे के अन्य हिस्से कुतर डाले. महिला के परिवार के सदस्य जब मुर्दाघर गए तो शव विकृत मिलने पर उन्होंने इसकी शिकायत अस्पताल अधिकारियों से की.
रेड्डी ने कहा, ‘यह आधुनिक मुर्दाघर है. हमने संबंधित अधिकारियों से यह सत्यापित करने को कहा है कि घटना कैसे हुई, क्योंकि शव को फ्रीज़र में रखा गया था.’ रेड्डी ने बताया कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि ऐसी घटना दोबारा नहीं हो. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. बी नागेंद्र मामले को देख रहे हैं.
अफजलगंज थाने के निरीक्षक पीजी रेड्डी ने बताया कि हैदराबाद के हबीब नगर इलाके में स्थित अपने घर में 21 वर्षीय महिला ने फंदा लगाकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली थी. उसी रात उसके शव को ओजीएच अस्पताल लाया गया था. उन्होंने कहा, ‘उसके परिवार के सदस्यों ने (शव को विकृत करने को लेकर) पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है. उन्होंने अस्पताल अधिकारियों को शिकायत की है.’