भारतीय मूल का कारोबारी दक्षिण अफ्रीका में 137 दिन बाद रिहा

जोहानिसबर्ग: भारतीय मूल का 76 वर्षीय एक दक्षिणी अफ्रीकी कारोबारी रिहा हो गया है. उसे 137 दिन बंधक बना कर रखा गया था. ‘टाइम्सलाइव’ की खबर के मुताबिक उमर करीम को प्रीटोरिया स्थित उसके भंडार के बाहर से तीन अगस्त को अगवा किया गया था. उसे 137 दिन बाद रिहा किया गया. करीम अब अपने घर पर हैं.

अपराध रोधी कार्यकर्ता युसूफ अबरामजी ने कहा, ‘मैं करीम की रिहाई की पुष्टि कर सकता हूं. उन्हें सोमवार को रिहा किया गया.’

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts