अरविंद केजरीवाल की फिल्म ‘एन इंसिग्निफिकेंट मैन’, हुई रिलीज

नई दिल्ली: भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से आम आदमी पार्टी (आप) के जन्म और अरविंद केजरीवाल के व्यक्तित्व व संघर्ष पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘एन इंसिग्निफिकेंट मैन’ के निर्माताओं ने इसे ऑनलाइन रिलीज कर दिया है. यह फिल्म यूट्यूब पर 19 दिसंबर को रिलीज की गई. फिल्म की सह-निदेशक खुशबू रांका ने एक बयान में कहा, “हमें बहुत सारे ऑनलाइन वेबसाइट से प्रस्ताव आए थे, लेकिन हमने इसे यूट्यूब पर रिलीज करने का निर्णय लिया, ताकि यह ज्यादा लोगों तक पहुंच सके. हम चाहते थे कि दर्शक मुफ्त में इस सिनेमा का आनंद उठाएं.

भारत में यह 17 नवंबर को रिलीज हुई ‘एन इंसिग्निफिकेंट मैन’ भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलनों के उदय की कहानी कहती है, जिससे आम आदमी पार्टी का उदय हुआ. इस फिल्म का निर्देशन रांका और विनय शुक्ला ने किया है. इसके निर्माता आनंद गांधी हैं.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts