पटना : बिहार के गोपालगंज जिलें में एक चीनी मिल का बॉयलर फटने से चार मजदूरों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने मिल मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के समय चीनी मिल में 100 से अधिक मजूदर काम पर थे. जानकारी के मुताबिक, गोपालगंज में सासामूसा सुगर मिल है. इस समय चीनी मिलों में पेराई की सीजन चल रहा है. बुधवार की रात करीब 11 बजे मिल में एक तेज धमाका हुआ और चारों ओर चीख-पुकार मच गई. यह धमाका एक बॉयलर फटने से हुआ. बॉयलर से निकली आग और तेज गर्म पानी ने वहां काम कर रहे कई मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया. इनमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई. करीब एक दर्जन लोगों को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि ज्यादातर लोग 90 फीसदी से अधिक जले हुए हैं. स्थानीय प्रशासन ने चीनी मिल को खाली कराकर जांच शुरू कर दी है. वहीं, मिल में काम करने वाले लोगों का कहना है कि बॉयलर की जांच किए बिना ही मिल को चालू कर दिया गया था. बॉयलर का काफी पुराना था. बॉयलर फटने से चारों तरफ तेज गर्म पानी निकला. इस धमाके से आसपास की मशीनें भी ध्वस्त हो गईं. मृतकों में अर्जुनकुशवाहा, कृपा यादव और शमसुद्दीन शामिल हैं. जो लोग घायल हैं उनमें मोहम्मद हरुल, पारसनाथ प्रसाद, बिकरमा यादव, रविन्द्र यादव, मो. हसमुद्दीन, चंद्रदेव प्रसाद, कन्हैया प्रसाद, बका यादव शामिल हैं.