भारतीय मूल के व्यक्ति को ब्रिटेन में तस्करी के जुर्म में 20 महीने की जेल

लदंन: ब्रिटेन में मादक पदार्थ की तस्करी और धन शोधन के एक मामले में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को 20 महीने की जेल की सजा दी गई है। इसके अलावा नौ अन्य को भी इसी मामले में दोषी ठहराया गया है। ये सभी तथाकथित व्हाइट वैन समूह के सदस्य हैं। पश्चिम लंदन में रहने वाले दलजीत सिंह जुत्तला को स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारियों ने रोका था। उसके पास मादक पदार्थ की तस्करी से कमाए 90,000 पाउंड थे जो गिरोह के अन्य सदस्यों ने दिए थे।

लिवरपूल क्राउन अदालत ने कल 42 वर्षीय जुत्तला को 20 महीने की जेल, दो साल के निलंबन और धन शोधन के आरोप में 200 घंटे बिना वेतन के काम करने की सजा सुनाई। अधिकारियों ने अक्तूबर 2014 से जनवरी 2016 के बीच चली जांच के दौरान इस गिरोह का भांडाफोड़ किया था।इस गिरोह का अगुवा जेमी हगीज है और उसे पांच साल चार महीने की सजा दी गई है। उसने अपना अपराध स्वीकार किया है।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts