जाकिर नाइक को स्थाई निवासी का दर्जा

नई दिल्ली: सरकार ने गुरुवार को संसद में स्वीकार किया कि विवादित इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक को मलेशिया सरकार ने स्थायी निवासी (पीआर) का दर्जा प्रदान किया है. विदेश राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा को बताया कि मंत्रालय के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार, जाकिर नाइक को मलेशिया सरकार की ओर से स्थायी निवासी (पीआर) का दर्जा प्रदान किया गया है.

उन्होंने बताया कि इस मामले से संबंधित राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से मिली जानकारी के अनुसार, अनिवार्य अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण के अनुरोध को एनआईए विशेष अदालत, मुंबई के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है. विदेश राज्य मंत्री ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया ‘‘इसके बाद इसे भारत-मलेशिया प्रत्यर्पण संधि के अनुसार, मलेशिया सरकार को अग्रेषित करने के लिए विदेश मंत्रालय के पास भेजा जाएगा.’’ गौरतलब है कि नाइक आतंकवाद और धन शोधन के आरोपों के चलते भारत में वांछित है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts