राजस्थान सरकार के समान्य प्रशासन और मोटर गैराज मंत्री के बेटे पर एक युवक ने पीट-पीट कर अधमरा करने का आरोप लगाया है. अलवर जिले के थानागाजी से भाजपा विधायक हेम सिंह भड़ाना के दो बेटों ओर उसके साथियों पर एक युवक को बंधक बना कर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक तेजसिंह का राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़ित के परिजनों ने पुलिस और मंत्री के दबाव में काम करने और मामले को रफा दफा करने की कोशिश में लगे होने का आरोप लगाया है.
शिवाजी पार्क थानाधिकारी विनोद सामरिया ने बताया कि मंत्री पुत्रों और उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. भाजपा सरकार के मंत्री हेमसिंह भड़ाना के बेटों पर पूर्व में भी मारपीट ओर लड़कियों से छेड़खानी के आरोप लग चुके हैं. लेकिन तब भी मंत्री के दबाव में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई.
पीड़ित तेजसिंह यादव ने थानाधिकारी शिवाजीपार्क को लिखित में शिकायत दी है. शिकायत के मुताबिक, बुधवार शाम 4 बजे के करीब वह कमरे पर था तभी मंत्री हेमसिंह भड़ाना के बेटे सुरेंद्र भड़ाना और हितेश भड़ाना ओर उनके साथी हिमांशु, मौखरी, विकास, हितेश यादव 10-12 लड़कों के साथ पहुंचे. इन लोगों ने आते ही मेरे सिर पर तलवार से वॉर किया ओर मेरे सीने पर बन्दूक लगा कर मझे गाड़ी में लेकर अपने घर वीर सावरकर नगर ले गए. यहां मुझे कमरे में बंद कर मेरे साथ मारपीट की गई जिसकी वजह से मेरे हाथ-पैर, पीठ और सिर में गम्भीर चोट आई हैं.
पीड़ित ने रिपोर्ट में खुद ओर परिवार को मंत्री और उसके बेटो से जान के खतरा की आशंका व्यक्त की है. अस्पताल में भर्ती युवक तेजसिंह यादव को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसे अलवर के सामान्य चिकित्सालय के ट्रोमा वार्ड में भर्ती कराया गया है. परिजनों का आरोप है की मंत्री के पुत्रों व उसके साथियों द्वारा जबरदस्ती मारपीट की गई और बंधक बनाया गया.
मंत्री के पुत्रों द्वारा मारपीट के बाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष टीकाराम जूली सहित कई कांग्रेसी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. अस्पताल में भर्ती युवक के पिता सतीश यादव ने आरोप लगाया है कि किसी ने राजस्थान सरकार के मंत्री हेमसिंह भड़ाना को गाली गलौच किया था. उस वक्त मेरा पुत्र तेजसिंह यादव भी वहीं खड़ा था. मंत्री पुत्र और उनके साथियों ने मेरे पुत्र को वहां से उठाकर ले गए और घर पर ले जाकर बंधक बनाकर मारपीट की.
उन लड़कों के नाम बताने का दबाव बनाया जिन्होंने गाली गलौच किया, लेकिन मेरे बेटे को इसकी जानकारी भी नहीं थी. जब हमें इस बात का पता चला तो हम बेटे को छुड़ाने गए और उसे गंभीर अवस्था में अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया.
मंत्री हेम सिंह भड़ाना ने अपने बेटों की सफाई में कहा कि वो घटना के वक्त जयपुर में थे और आरोप लगाने वाला आदतन अपराधी है. जबकि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि मामला मंत्री पुत्रों से जुड़े होने की वजह से पुलिस लीपापोती करने में लगी है. अलवर लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं ऐसे में ये मामला तूल पकड़ सकता है.