ICC रैंकिंग में टीम इंडिया पहुंच गई दूसरे नंबर पर

नई दिल्ली : टीम इंडिया ने श्रीलंका को टी-20 सीरीज में 3-0 से हराकर टी 20 में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. इसका फायदा उसे टी20 की रैंकिंग में भी मिला है. आईसीसी रैंकिंग में टीम इंडिया अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. पहले नंबर पर काबिज पाकिस्तान की टीम से वह बस 3 अंक दूर है. इससे पहले भारत के कारण ही पाकिस्तान की टीम नंबर वन पर कायम हुई थी. दरअसल न्यूजीलैंड की टीम को पिछली टी20 सीरीज में भारत को नंबर पर पहुंचने के लिए 3-0 से हराना था. लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई.

उसने न्यूजीलैंड को हरा दिया, पाकिस्तान पहले नंबर पर कायम हो गई. श्रीलंका सफाया करने के बाद भारत को आईसीसी में 2 अंकों का फायदा मिला है. टीम इंडिया के 119 से बढ़कर 121 अंक हो गए हैं. अब उससे आगे सिर्फ पाकिस्तान है, जिसके 124 प्वाइंट्स हैं.

भारत ने न्यूजीलैंड, वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड की टीम को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है. ये टीमें क्रमश : तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हैं.

वहीं अपनी शादी के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे विराट कोहली अब रैंकिंग में तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज एरोन फिंच पहले नंबर पर हैं. वहीं पाकिस्तानी गेंदबाज इमाद वासिम पहले नंबर के गेंदबाज है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts