गुजरात में शपथ ग्रहण : विजय रुपाणी ने पत्नी के साथ की पूजा-अर्चना

गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाली बीजेपी के लिए आज बड़ा दिन है क्योंकि विजय रुपाणी की अगुवाई में आज नई राज्य सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी के सभी बड़े नेता मौजूद होंगे. इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई राज्यों को मुख्यमंत्रियों भी समारोह में हिस्सा लेंगे. बताया जा रहा है कि विजय रुपाणी के अलावा उपमुख्यमंत्री के तौर पर नितिन पटेल के साथ 21 मंत्री भी शपथ लेंगे. गौरतलब है कि गुजरात में बीजेपी ने 182 सीटों में से 99 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस के हिस्सा में 77 सीटेें आई थीं. इस चुनाव में  कांग्रेस गुजरात में कई सालों के बाद बीजेपी को टक्कर देती दिखाई पड़ी. चुनाव से पहले कांग्रेस ने जातिगत आंदोलन से उभरे नेताओं हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाणी और अल्पेश ठाकोर को अपने पाले मेें कर लिया था और इसका उसके फायदा भी मिला लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के मैदान में आखिरकार बीजेपी को ही जीत मिली.

सूत्रों के मुताबिक, पिछली सरकार में मंत्री रहे कई वरिष्ठ नेता मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. कैबिनेट के लिए भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा, कौशिक पटेल, गणपत वसावा, दिलीप ठाकोर, बाबूभाई बोखिरिया और प्रदीपसिंह जडेजा के नाम चल रहे हैं. कुछ नए चेहरों को राज्य मंत्रियों के रूप में सरकार में शामिल किया जा सकता है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts