श्रीनगर : एयरपोर्ट और उरी हमले में शामिल आतंकी नूर मोहम्‍मद को सेना ने मार गिराया

कश्‍मीर: श्रीनगर एयरपोर्ट हमले और उरी हमले में शामिल आतंकी नूर मोहम्‍मद तांत्रे को कश्मीर के पुलवामा जिले के सेम्पोरा में हुई मुठभेड़ में मार गिराया. 2003 में दिल्ली पुलिस ने नूर मोहम्‍मद तांत्रे को गिरफ्तार किया था. नूर की हाइट महज 3 फीट थी.
जैश-ए-मोहम्मद ने हाल ही में नूर मोहम्‍मद को साउथ कश्मीर की कमान सौंपी थी. नूर को दिल्‍ली में आतंकी हमले के आरोप में अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. इसके बाद से वह श्रीनगर की जेल में सजा काट रहा था. जम्‍मू-कश्‍मीर हाईकोर्ट ने आतंकी नूर मोहम्‍मद को पेरोल दी थी जिसके बाद से वह फरार था.
सितंबर 2015 के बाद से वह एक्टिव हो गया था और पिछले छह महीनों से वह सेना की रडार पर था. नूर मोहम्‍मद श्रीनगर एयरपोर्ट पर हुए हमले में शामिल था. इतना ही नहीं ये जैश का ये आतंकी उरी हमले में भी शामिल था.
बताया जा रहा है कि सेना ने इसे ऑपरेशन को खुफिया जानकारी के आधार पर अंजाम दिया था. पिछले तीन महीनों में सेना ने साउथ कश्‍मीर में ही सिर्फ 15 आतंकियों को मार गिराया है.
गौरतलब है कि 47 साल का नूर मोहम्मद पुलवामा जिले के त्राल का रहने वाला था और वह पेशे से इंजीनियर था.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts