नई दिल्ली: दूसरों के मोजे से बदबू आने पर परेशानी तो होती है. लेकिन इस स्थिति में आप क्या कर सकते हैं, ज्यादा से ज्यादा मुंह पर कपड़ा रख लेंगे या फिर अपनी बैठने की जगह बदल लेंगे. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि मोजे की बदबू के कारण किसी शख्स ने अन्य पर चाकू से हमला कर दिया हो. ये हैरान करने वाला मामला रूस में सामने आया है, जहां फ्लाइट में बदबूदार मोजे की बात पर शुरू हुई बहस चाकू के हमले के साथ खत्म हुई.
मीडिया की खबरों की मानें तो, ये मामला कुछ हफ्तों पुराना है लेकिन प्रकाश में अभी आया है. दरअसल, रूस के मॉस्को से लेकर कैलिनिनग्राद तक की एक फ्लाट में 56 साल का अधेड़ ट्रेवल कर रहा था. उसकी बगल वाली सीट पर एक 31 साल का युवक बैठा था. उड़ान भरने के कुछ देर बाद युवक ने अपने जूते-मोजे उतार दिए. उसके मोजों से काफी बदबू आ रही थी, जिससे परेशान होकर अधेड़ ने उससे जूते वापिस पहनने के लिए कहा.
युवक ने उसकी बात को अनसुना कर दिया, जिसके बाद अधेड़ बिफर गया और इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. फ्लाइट में जैसे-तैसे स्टाफ ने स्थिति को संभाला लेकिन उड़ान के लैंड होने के बाद दोनों एयरपोर्ट की पार्किंग में भी भिड़ गए. उनके बीच मारपीट भी हुई.
इस दौरान आक्रोशित अधेड़ ने युवक के सीने में चाकू मार दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. डॉक्टरों के मुताबिक इस हमले में युवक के दिल को भी नुकसान पहुंचा.
मामला सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि इस हमले के लिए आरोपी को करीब 10 साल तक की सजा