नये साल में मारुति समेत कई कार कंपनियों की कारें महंगी हो सकती हैं. लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के मामले में सरकार की तरफ से राहत मिल सकती है. दरअसल वाहन मैन्युफैक्चरर्स बॉडी SIAM ने सरकार को सुझाव दिया है कि इन वाहनों पर 5 फीसदी से ज्यादा जीएसटी न लगे और इन्हें खरीदने वाले को टैक्स में छूट भी दी जाए. अगर सरकार सियाम की बात मान लेती है, तो पेट्रोल और डीजल वाहनों के मुकाबले ई-व्हीकल खरीदना काफी सस्ता हो सकता है.
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने इस संबंध में सरकार को एक श्वेत पत्र सौंपा है. इसमें कहा गया है कि इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को रोड टैक्स में भी छूट मिलनी चाहिए.
सियाम ने कहा कि अगर सरकार चाहती है कि लोग पेट्रोल और डीजल कार छोड़कर इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदें, तो इसके लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है. इसके लिए एक नीति बनाई जानी चाहिए.