जम्मू: जम्मू कश्मीर में खेली जा रही मुख्यमंत्री टी-20 प्रीमियर लीग में भाग ले रही नेपाल की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रुबिना छेत्री ने सोमवार (25 दिसंबर) को यहां कहा कि वह कश्मीर में क्रिकेट खेलना चाहती है. रुबिना को जब इस टूर्नामेंट में खेलने का प्रस्ताव मिला तो वह ज्यादा उत्साहित नहीं थी लेकिन यहां के स्थानीय खिलाड़ियों से मिलने के बाद उन्हों यहां आने पर कोई पछतावा नहीं हैं. रुबिना, जम्मू कश्मीर पुलिस और राज्य खेल परिषद द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में भाग ले रहीं उन 12 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में शामिल है जो नेपाल और बंगलादेश से यहां आये हैं.
रुबिना ने कहा, ‘‘जब मुझे इस लीग में खेलने का प्रस्ताव मिला था, मैं डरी हुई थी (आतंकवाद के कारण). डर को भूलकर जब मैं यहां पहुंची तो लगा की मेरा फैसला सही है और मैं यहां अपने खेला का लुत्फ उठा रही हूं. मेरी ख्वाईश कश्मीर जाने की भी है.’’ रुबिना ने कहा कि जब उन्हें इसमें खेलने का प्रस्ताव मिला तो सबसे पहले उनके दिमाग में हिंसा की बात आई.
उन्होंने कहा, ‘‘जब मुझे पता चला कि जम्मू और कश्मीर अलग-अलग क्षेत्र है और हिंसा कश्मीर तक सीमित है, लेकिन कश्मीर की लड़कियों से मिलने और वहां की प्राकृतिक सुंदरता के बारे में सुनने के बाद मैं वहां भी क्रिकेट खेलना चाहूंगी.’’ टूर्नामेंट के आयोजन सचिव और पूर्व रणजी खिलाड़ी राजेश गिल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटरों के साथ इस टूर्नामेंट में जम्मू कश्मीर से 45 और देश के अन्य राज्यों के 70 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिन्हें आठ टीमों में बांटा गया है.