नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने राज्य की सड़कों को अमेरिका से भी बेहतर बता चुके हैं. लेकिन, रामनगर में हुए एक हादसे से उनके दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. दरअसल बात यह है कि एमपी के झाबुआ को पेटलावद-रतलाम से जोड़ने वाला रामनगर का पुल टूटकर दो टुकड़े हो गया है. हैरानी की बात यह है कि यह पुल छह साल पहले ही पीडब्लूडी ने बनाया था.
हादसे के बाद से पुल के दोनो तरफ का यातायात पूरी तरह से रूक गया है. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. पुल टूटने के बाद दोनो तरफ वाहन रूके होने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अक्टूबर में अमेरिका यात्रा पर गए थे. यात्रा से वापस आने के बाद उन्होंने राज्य की सड़कों को अमेरिका से बेहतर बताया था.