मुंबई: रिलायंस इंडिया लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी जहां अपने फर्म रिलायंस इंडस्ट्रीज को दुनिया की टॉप 20 कंपनियों में शामिल करने की बातें कर रहे हैं, वहीं उनके छोटे भाई अनिल अंबानी ने कर्ज का बोझ कम करने के लिए अपनी संपत्ति बेचने की तैयारी में हैं. कर्ज के बोझ से दबी रिलायंय कम्युनिकेशंस आरकॉम (RCom) ने मंगलवार को एक और ऋण पुनरोद्धार योजना की घोषणा की. कंपनी की ओर से अनिल अंबानी ने दावा किया कि मार्च महीने तक वह अपने कर्ज की समस्या को पूरी तरह निपटा लेंगे. कंपनी का कहना है कि इस नये समाधान के तहत न तो कर्ज के एवज में कोई इक्विटी जारी करनी पड़ेगी और न ही कर्जदाताओं को कोई ऋण बट्टे खाते में डालना होगा. कंपनी ने इस समाधान में एक रणनीतिक निवेशक को जोड़ा है. हालांकि उसने इस निवेश का नाम नहीं बताया है.
अनिल अंबानी की कंपनी पर 44,000 करोड़ रुपये का कर्ज
कंपनी के चेयरमैन अनिल अंबानी ने यहां इस निपटान योजना की घोषणा की. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि नयी योजना को चीन के एक बैंक का समर्थन हासिल है जिसने 1.8 अरब डालर के बकाया के लिए एनसीएलटी में घसीटा था. इससे आरकॉम के कर्ज में 25,000 करोड़ रुपये की कमी आएगी. इस घोषणा के बाद बीएसई में आरकॉम का शेयर 35 प्रतिशत चढ़कर 22.01 रुपये हो गया. कंपनी पर 44,000 करोड़ रुपये का कर्ज है.
मार्च 2018 तक कर्ज का बोझ कम करने का है अनुमान
अंबानी ने कहा कि इस ऋण समाधान के तहत आरकॉम एसडीआर प्रारूप से निकल जाएगी और न तो ऋण का इक्विटी में रूपांतरण करना पड़ेगा और न ही बैंकों को ऋण बट्टे खाते में डालना होगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस समाधान को मार्च 2018 तक निपटा लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस सौदे आठ स्तरीय आस्ति मौद्रिकरण प्रक्रिया शामिल है जो आरबीआई के पूर्व डिप्टी गर्वनर एस एस मूंदड़ा की अध्यक्षता वाली निगरानी समिति के तहत होगा. इस सारी प्रक्रिया को 40 दिन में पूरा कर लिया जाएगा.
आस्ति मौद्रीकरण की प्रक्रिया से मिलने वाले धन का इस्तेमाल केवल कर्जदारों को चुकाने में किया जाएगा जिसमें चाइना डेवलपमेंट बैंक भी शामिल है. उल्लेखनीय है कि एसबीआई की अगुवाई वाले 31 बैंकों की सप्ताहांत बैठक हुई थी.
4जी स्पेक्ट्रम शेयरिंग के लिए JIO से करेंगे करार
अनिल अंबानी ने कहा कि 4जी स्पेक्ट्रम शेयरिंग के लिए रिलायंस जियो के साथ करार किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि अंडरसी केबल कारोबार के लिए भी रिलायंस जियो से जुड़ेंगे. मालूम हो कि JIO अनिल के बड़े भाई मुकेश अंबानी की कंपनी है.
मुकेश अंबानी हैं भारत के सबसे अमीर कारोबारी
फोर्ब्स इंडिया की ओर से जारी ताजा लिस्ट में मुकेश अंबानी को भारत का सबसे अमीर व्यक्ति बताया गया है. मुकेश अंबानी के पास 38 अरब डॉलर संपत्ति होने का अनुमान है. वहीं फोर्ब्स की ओर से जारी 20 अमीरों की लिस्ट में अनिल अंबानी का नाम नहीं है.