गाजियाबाद के कवि नगर इलाके में मामूली विवाद को लेकर एक नाबालिग लड़की ने सरेबाजार दो लोगों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक लड़का घायल हो गया. युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और पुलिस ने हमला करने वाली लड़की को हिरासत में ले लिया है.
घटना कविनगर इलाके के सदरपुर की है. पुलिस के मुताबिक, साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि लड़की ने बगल में ही सब्जी की दुकान से चाकू उठाकर हमला कर दिया.
हालांकि बाद में स्थानीय लोगों ने हमला करने वाली लड़की की भी पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों पक्षों के बीच विवाद किस बात को लेकर हुआ, यह बात पूरी तरह से साफ नहीं हो सकी है.
जानकारी के मुताबिक, चाकू से हमला करने वाली लड़की का परिवार इस साप्ताहिक बाजार में सब्जी का ठीया लगाता रहा है. इसी साप्ताहिक बाजार में किराए पर लाइट्स लगाने वाले बुजुर्ग राजू और उसके बेटे मोहसीन से उसका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया.
पुलिस के मुताबिक, राजू ने अपने बेटे मोहसिन के साथ पहले से अपना ठीया लगा रखा था. लेकिन लड़की जब अपने परिवार के साथ वहां, पहुंची तो वह भी वहीं अपनी सब्जी की दुकान लगाने की जिद करने लगी. इसी बात पर उनके बीच विवाद हो गया.
गुस्से में लड़की ने पास में ही एक सब्जी विक्रेता के दुकान से उसका चाकू उठाकर मोहसिन और उसके पिता राजू पर हमला कर दिया. हमले में राजू की मौत हो गई, जबकि मोहसिन घायल हो गया और अस्पताल में भर्ती है.
राजू और मोहसिन पर हमला करने वालों में लड़की के साथ कुछ और लोगों का भी नाम सामने आया है. पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की जांच में जुट गई है.