शिमला: हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अपने पिता को याद करते हुए कहा, ”बहुत खुशी होती अगर पिताजी आज साथ होते, एक साल पहले वो हमको छोड़कर चले गए. माताजी अस्वस्थ हैं पर उनका आशीर्वाद है और ये मेरे लिए बहुत बड़ी है.” इस अवसर पर जयराम के मुख्यमंत्री बनने की खुशी का इजहार करते हुए पत्नी साधना ठाकुर ने कहा, ”ये आम आदमी की जीत है. इस सरकार से लोगों की ये अपेक्षाएं हैं कि ये जनता की परेशानियों को दूर करने का प्रयास करेगी.”
उल्लेखनीय है कि जयराम ठाकुर आज ऐतिहासिक रिज मैदान में हिमाचल प्रदेश के 13वें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. जयराम के साथ उनके मंत्रिमंडल में महेंद्र सिंह, सुरेश भारद्वाज सिंह, सुरेश भारद्वाज, अनिल शर्मा, सरवीन चौधरी, रामलाल मरकंद, विपिन सिंह परमान, वीरेंद्र कंवर, विक्रम सिंह, गोविंद सिंह और राजीव सहजल भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. इस समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब 10.45 बजे हेलीकॉप्टर से शिमला पहुंचे. खुद जयराम ठाकुर उनकी आगवानी के लिए पहुंचे.
राज्य के इतिहास के यह पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. पीएम के अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और कई केंद्रीय मंत्री तथा मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. समारोह के लिए रिज मैदान भगवा रंग में रंग गया है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जयराम ठाकुर के बड़े-बड़े कट आउट लगाए गए हैं. भव्य समारोह के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और रिज, अन्नाडेल हेलीपैड तथा जुब्बार-हट्टी हवाई अड्डा एसपीजी के सुरक्षा घेरा में है.
कहा जा रहा है कि भाजपा ने राज्य के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता भेजा है. इसके साथ ही उनकी कैबिनेट के पूर्व सदस्यों और पूर्व विधायकों को भी आमंत्रण भेजा गया है. दरअसल, भाजपा ने 68 सदस्यीय सदन में 44 सीटों पर जीत दर्ज की है.