उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की पुलिस ने चरथावल थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में दोहरी हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से दो तमंचे 315 बोर, 10 खोखा कारतूस, पांच जीवित कारतूस सहित कई चीजें बरामद हुईं.
बीती 20 दिसंबर को चरथावल थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम लुहारी निवासी 19 वर्षीय युवती और उसके भांजे नवदीप (6) की जंगल में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस जांच कर रही थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी शराफत को गिरफ्तार किया.
उससे पूछताछ में मिली सूचना पर पुलिस ने देर सोमवार शाम को ग्राम पीपल शाह मोड़ के पास मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों मुक्कमिल और जान मोहम्मद उर्फ जान आलम को घायल कर गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में सिपाही अमित यादव भी पैर में गोली लगने से घायल हो गए
एसपी अनंत देव ने मंगलवार को बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों ने मौसी और भांजे की हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है. पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश और सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी है.