पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य में बिजली की व्यवस्था काफी सही हो गई है. पहले तो पटना के मुख्यमंत्री आवास एक अन्ने मार्ग, सीएम आवास पर भी बिजली कट जाती थी मगर अब ऐसा नहीं है. अब हर घर में बिजली, हर ब्लॉक में पावर सब-स्टेशन बनाना हमारा लक्ष्य है.
नीतीश बुधवार को ऊर्जा विभाग के कार्यक्रम में 3030 करोड़ की कई योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि 2012 में 15 अगस्त के मौके पर मैंने 2015 तक बिजली में सुधार नहीं होने पर वोट नहीं मांगने की बात कही थी, जिसके बाद से लगातार बिजली के मामले में सुधार हुआ है जो कि उल्लेखनीय है.
नीतीश ने कहा कि बिहार मे बिजली उत्पादन और वितरण में काफी सुधार हुआ है. राज्य में 1800 करोड़ की लागत से हर घर बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है. हमने बिहार में सबसे पहले हर घर बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा, जिसे बाद में केंद्र ने अपनाया और अब केंद्र सरकार सौभाग्य योजना की शुरुआत की है, हमें खुशी है.
बिहार में बिजलीं के लिये सरकार सब्सिडी दे रही है, लोगों को इसकी जानकारी होनी चाहिए. इससे बिजली का दुरुपयोग रोकने में मदद मिलेगी. सीएम ने कहा स्पॉट बिलिंग हमारा बेहतर प्रयास है. बिलिंग का काम समय पर होने से सरकार को हो रही कई घाटे कम हों जायेंगे.
नीतीश ने अंत में कहा कि मेरा लक्ष्य हर गांव हर घर बिजली में अगले साल अप्रैल तक हम कामयाब हो जायेंगे. इसके बाद 31 दिसंबर 2018 तक बिहार के सभी इच्छुक व्यक्ति तक बिजली देना ह्मारा लक्ष्य है.