नई दिल्ली: बॉलीवुड में कास्टिंग काउच हमेशा से एक ऐसा विषय रहा है जिसपर इंडस्ट्री कभी एक राय नहीं रख पाया. अक्सर इंडस्ट्री के बड़े सितारे खुद के साथ ऐसी किसी भी घटना के न होने का दावा करते नजर आते हैं तो कई बार कुछ अभिनेताओं ने खुलकर इस विषय पर बात करने की कोशिश की है. अब ऐसे में बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा ने कास्टिंग काउच जैसे विषय पर अपनी बात रखी है. प्रियंका चोपड़ा का मानना है कि सिर्फ हीरोइनों को ही नहीं बल्कि एक्टर्स को भी कास्टिंग काउच जैसी चीजों का सामना करना पड़ता है.
प्रियंका चोपड़ा हाल ही में न्यूयॉर्क से इंडिया वापस आई हैं. वह पिछले लंबे समय से न्यूयॉर्क में रह रही हैं और अपनी अमेरिकन टीवी सीरीज ‘क्वांटिको’ की तीसरी सीरीज की शूटिंग में लगी हैं. बॉलीवुड और हॉलीवुड का प्रसिद्ध नाम बन चुकी न्यूज एजेंसी आईएएनस के अनुसार प्रियंका फिल्मों में कास्टिंग काउच के बारे में बात करते हुए रियलिटी शो ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ के सेट पर कहा, “पुरुष भी कास्टिंग काउच का शिकार होते हैं.”
प्रियंका का समर्थन करते हुए शो के मेजबान ऋत्विक धनजानी ने कहा, ‘ऐसा निचले स्तर के लोग करते हैं, जो संघर्षरत नए कलाकारों का लाभ उठाना चाहते हैं. बड़े निर्देशक और निर्माता ऐसा काम कभी नहीं करते हैं. मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने उद्योग में अच्छे लोगों के साथ काम किया.’ बता दें कि इस शो में निर्देशक करण जौहर और रोहित शेट्टी इस शो के जज बने नजर आ रहे हैं.
बता दें कि इंडिया आने के बाद प्रियंका कई इवेंट में नजर आ चुकी हैं. सबसे पहले वह जी सिने अवॉर्ड 2017 में परफॉर्म करती नजर आईं तो वहीं हाल ही में दिल्ली में यूनिसेफ के प्रोग्राम में वह किशोर लड़के-लड़कियों के स्वास्थ्य पर बात करती दिखीं. हाल ही में प्रियंका को बरेली में डॉक्ट्रेट की डिग्री भी दी गई है. मंगलवार को मुंबई में हुए अनुष्का और विराट की रिसेप्शन पार्टी में भी प्रियंका अपनी मां के साथ दिखीं.
[…] (adsbygoogle=window.adsbygoogle||[]).push({}); Source link […]