डीयू के स्टूडेंट ने किया अपहरण,मांगी 10 लाख की फिरौती

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के दो छात्रों सहित तीन लोगों को एक नाबालिग लड़के के अपहरण और 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान राहुल मिश्रा (24), शुभम मिश्रा (19) और गौरव (22) के तौर पर की गई है. राहुल पीड़ित के पिता का कर्मचारी था और उसे हाल ही में नौकरी से निकाला गया था . उसने अपने पूर्व नियोक्ता से बदला लेने के लिए उनके तीन साल के लड़के का अपहरण किया. इससे पहले भी डीयू छात्र केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की कार का नशे की हालत में पीछा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने कहा था कि उन्हें हिरासत में रखा गया था लेकिन बाद में उन्हें महिला का पीछा करने और उसकी अस्मिता भंग करने वाले शब्दों एवं इशारों का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. यहां उन चारों छात्रों को जमानत मिल गई. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शनिवार शाम लगभग पांच बजे पीसीआर कॉल आई कि एक कार में चार युवक अवांछनीय हरकतें कर रहे हैं. यह कॉल मंत्री के कर्मचारी ने की थी. उन्होंने बताया था कि युवक मोती बाग फ्लाईओवर के पास मंत्री की कार को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे और उनकी हरकतें अवांछनीय थीं. पीसीआर वैन की मदद से कार को अमेरिकी दूतावास के पास रोक लिया गया.

चारों युवकों को पकड़ लिया गया और हिरासत में ले जाया गया. इनके मेडिकल जांच पर पाया गया कि इन्होंने शराब पी हुई थी. ये युवक वसंत गांव में एक पीजी में रहते हैं और इन्होंने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में शराब पी थी। पार्टी के बाद ये मौज मस्ती के लिए गाड़ी में घूम रहे थे. स्मृति ईरानी एयरपोर्ट से अपने आवास की ओर जा रही थी. उसी दौरान उन्होंने यह अहसास किया कि काफी वक्त से एक कार उनकी कर का पीछा कर रही है. कुछ देर सोचने के बाद उन्होंने पीछा कर रहे उन लड़कों का ही पीछा करना शुरू कर दिया.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts