अफगानिस्तान: सड़क किनारे बारूदी सुरंग में विस्फोट

काबुल. अफगानिस्तान के बल्ख इलाके में बुधवार को सड़क किनारे एक सुरंग में विस्फोट होने से 6 बच्चों की मौत हो गई. अफगानिस्तान के एक अधिकारी के मुताबिक सुरंग बारूद की थी. दावलत अबाद के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मोहम्मद करीम ने कहा कि कल एक शक्तिशाली विस्फोट में छह बच्चों की मौत हो गई. घायलों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. बच्चों की उम्र आठ से 10 साल के बीच थी.

मोहम्मद करीव ने कहा, ”किसी ने भी हमले की तत्काल कोई जिम्मेदारी नहीं ली है.” लेकिन करीम ने तालिबान पर आरोप लगाते हुए कहा कि आतंकवादियों ने अफगान अधिकारियों एवं सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए वहां बारूदी सुरंग लगाई थी.

अफगानिस्तान में बारूदी सुरंग संबंधी घटनाएं सबसे अधिक होती हैं. यहां सड़क किनारे होने वाले बम विस्फोटों की घटना में प्रति माह करीब 140 लोग मारे जाते हैं या घायल होते हैं.

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते अफगानिस्तान की सीमा से सटे पाकिस्तान में हथगोले को खिलौना समझकर खेल रहे सात बच्चे उसमें विस्फोट होने से घायल हो गए थे. अधिकारियों ने बताया कि निचले औराकजाई एजेंसी के उत्मनखेल इलाके में ये बच्चे पास के खेत में पड़े हथगोले को गलती से खिलौना समझकर अपने घर ले आए थे कि तभी उसमें विस्फोट हो गया. घायल बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts