दिल्ली से सटे गाजियाबाद के पॉश इलाके वसुंधरा में LLB के 2 छात्र आपस में भिड़ गए. इसके बाद स्टूडेंट दो गुटों में बंट गए. इसके बाद मेवाड़ कॉलेज के बाहर हवाई फायरिंग की गई. पूरा झगड़ा दो गर्लफ्रेंड को लेकर था. आरोप है कि एक दूसरे की गर्लफ्रेंड को घूरने के बाद यह झगड़ा शुरू हुआ था. पुलिस केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपियों में एक BJP नेता का बेटा भी बताया जा रहा है. वसुंधरा इलाके में स्थित मेवाड़ संस्थान के बाहर जमकर गर्लफ्रेंड के विवाद की वजह से जमकर फायरिंग हुई. आरोप है कि छात्रों के दो गुट आपस मे भिड़ गए. दरअसल एक छात्र के साथ दूसरे छात्र की गर्लफ्रेंड खड़ी थी. फिर बाद में वह गर्लफ्रेंड अपने ब्वॉयफ्रेंड के पास चली गई.
इसी बीच दूसरा लड़का उस गर्लफ्रेंड को घूरने लगा. तो पहले वाले कि गर्लफ्रेंड आ गई. इसके बाद पूरा झगड़ा शुरू हो गया. दोनों ओर छात्र भीड़ गए. इस विवाद छात्र दो गुटों में बंट गए, लेकिन एक छात्र ने पिस्टल निकाल ली. वह हवाई फायर करने लगा. इसके बाद अफरा-तफरी मच गई. दोनों पक्ष के लड़के मौके से भाग निकले. फायरिंग से इलाके में दहशत है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन खुलकर ज्यादा कुछ नहीं बोल रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है. इलाके के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल की जानकारी है कि फायरिंग करने वाला लड़का एक बीजेपी नेता का बेटा है. पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. जांच के बाद पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी.