दिल्ली के रन्होला इलाके में बीती देर रात महज पानी की बोतल वापस मांगने को लेकर एक अधेड़ व्यक्ति की पड़ोसियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. मामूली विवाद पर हुई इस हत्या के बाद इलाके के लोगों में आपराधिक तत्वों के खिलाफ गुस्सा देखने को मिला. लोगों ने जमकर हंगामा किया और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.
गुस्साए स्थानीय लोगों ने आरोपी के ऑफिस में भी जमकर तोड़फोड़ की. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उपद्रव को देखते हुए इलाके में फायर ब्रिगेट और पुलिस बल को तैना कर दिया गया है. हालांकि अभी भी इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.
दिल्ली में रन्हौला इलाके के हरफूल विहार में रहने वाले 50 वर्षीय चंद्रेश राव को महज पानी की बोतल वापस मांगने पर उनके पड़ोसी ने अपने कई दोस्तों के साथ मिलकर उनकी पीट-पीट कर हत्यी कर दी. आरोपी फाइनेंशर और प्रॉपर्टी का काम करता है.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात फाइनेंसर व डीलर जसवंत उर्फ पप्पू अपने कई दोस्तों के साथ गली के बाहर शराब पी रहा था. अचानक आरोपी के एक दोस्त की तबीयत खराब हो गई तो उन्होंने गली में ही बाहर आग सेंक रहे एक युवक से पानी मांगा.
युवक ने तुरंत लाकर आरोपियों को पानी दे दिया, लेकिन जब युवक ने अपनी पानी की बोतल वापस मांगी तो आरोपियों ने युवक को मारना शुरू कर दिया. युवक किसी तरह आरोपियों से बच कर भाग निकला , लेकिन तभी घर से बाहर निकले युवक के पिता चंद्रेश राव को आरोपियों ने पकड़ लिया और उन्हें भी मारना शुरू कर दिया.
आरोपियों ने चंद्रेश राव की जमकर पिटाई की और उन्हें मार मार कर अधमरा कर दिया. पीड़ित युवक और उसकी मां बीच-बचाव के लिए पहुंचे तो आरोपियों ने उनकी भी पिटाई की. चंद्रेश राव को घायल अवस्था में हॉस्पिटल ले जाते वक्त भी रास्ते में परिवार वालों की दोबारा पिटाई की गई.
चंद्रेश राव को हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उधर अपराधियों के बढ़े हौसलों के खिलाफ इलाके के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने आरोपियों का जमकर विरोध किया और गली में खड़ी आरोपियों की कार समेत कई अन्य कारों में तोड़फोड़ की और उन्हें आग के हवाले कर दिया.
गुस्साई पब्लिक ने आरोपियों के ऑफिस पर भी जमकर तोड़फोड़ की और ऑफिस के सामानों में भी आग लगा दी. फायरब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया गया, लेकिन जब तक फायर टेंडर मौके पर पहुंचते सभी गाड़ियां जलकर खाक हो चुकी थीं. वही मौके पर पहुंची पुलिस को भी पब्लिक को शांत कराने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस मुख्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.