पूरी तरह से फिट फाफ डु प्लेसिस 5 जनवरी से यहां भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच दक्षिण अफ्रीकी टीम की अगुवाई करेंगे. अफ्रीकी टीम में तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी शामिल हैं.
डुप्लेसिस और स्टेन फिट नहीं होने की वजह से जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. डुप्लेसिस की अनुपस्थिति में जिम्बाब्वे के खिलाफ एबी डिविलयर्स ने दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई की थी.
तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. स्टेन, मोर्ने मोर्कल, कैगिसो रबाडा, वर्नोन फिलैंडर और एंडिल फेलुकवायो जैसे तेज गेंदबाज टीम में रखे गए हैं. मॉरिस ने जुलाई के बाद कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है.
तेज गेंदबाजी विभाग में कड़ी प्रतिस्पर्धा है और यह देखना दिलचस्प होगा कि रबाडा और फिलैंडर के साथ अंतिम एकादश में और किसे चुना जाता है. कंधे के ऑपरेशन के बाद वापसी करने वाले स्टेन के खेलने की पूरी संभावना है. मोर्कल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 विकेट लेकर चयनकर्ताओं का सरदर्द बढ़ा दिया है.
जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान रहे क्विटंन डिकॉक टीम में शामिल एकमात्र विकेटकीपर हैं. डिविलयर्स ने उनकी गैरमौजूदगी में विकेटकीपिंग की थी. टीम में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज हैं, जिन्होंने जिम्बाब्वे की दूसरी पारी में पांच विकेट लिये थे.
भारत ने अब तक दक्षिण अफ्रीका में कोई सीरीज नहीं जीती है. उसकी टीम मुंबई से कल रात यहां पहुंची. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 13 से 17 जनवरी के बीच सेंचुरियन में, जबकि तीसरा मैच 24 से 28 जनवरी के बीच जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा.
दक्षिण अफ्रीकी टीम: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, तेम्बा बावुमा, क्विंटन डिकाक, टेयुनिस डि ब्रूएन, एबी डिविलयर्स, डीन एल्गर, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मॉरिस, एंडिल फेलुकवायो, वर्नोन फिलैंडर, कैगिसो रबाडा, डेल स्टेन.