अमेरिका में नस्लीय हिंसा के ताजा मामले में एक भारतीय छात्र की हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य भारतीय छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हत्यारों की खोजबीन के लिए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, शिकागो के डाल्टन में एक गैस स्टेशन पर यह वारदात हुई, जिसमें कुछ हथियारबंद लुटेरों ने लूटपाट की कोशिश के दौरान भारतीय मूल के छात्र 19 वर्षीय अरशद वोहरा की गोली मारकर हत्या कर दी. हमले में घायल दूसरा व्यक्ति बाकर सईद मृतक अरशद का ही रिश्तेदार है.
हथियारबंद लुटेरे गैस स्टेशन पर स्थित कनविनिएंस स्टोर में लूटपाट के इरादे से आए थे, जबकि मृतक भारतीय छात्र वहां अपनी कार में गैस भरा रहा था. अरशद के एक रिश्तेदार अब्दुल वोहरा का कहना है कि यह निर्मम हत्या का एक और कृत्य है. हम जानते हैं कि यह अक्सर होता रहता है.
उन्होंने बताया कि अरशद परिवार में सबसे बड़ा था और काफी समझदार लड़का था. वह अपने पिता के लिए गैस भरवा रहा था, क्योंकि उसके पिता भारत से वापस आने वाले थे. अरशद एक साउदर्न सब-अर्बन कॉलेज में बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा था.
पुलिस गैस स्टेशन से मिले वीडियो फुटेज खंगाल रही है और हथियारों से लैस लूटपाट के दौरान की गई हत्या के तौर पर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का मानना है कि संदिग्ध पैदल ही आए और पैदल ही भागे. पुलिस के मुताबिक, लुटेरों ने कनविनिएंस स्टोर में कैश को हाथ तक नहीं लगाया.
पुलिस के मुताबिक, अरशद की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. केस सुलझाने में मदद देने वालों के लिए 12,000 अमेरिकी डॉलर का इनाम भी रखा गया है. हाल के महीनों में भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के अमेरिकियों पर बढ़ते हमलों के बीच यह घटना हुई है.
बीते 15 दिसंबर को ओहयो में भी लूटपाट की घटना के दौरान करुणाकर करेंगले की हत्या कर दी गई थी. शिकागो में मास्टर्स की पढ़ाई कर रहा 30 साल का एक भारतीय नागरिक एक अज्ञात हमलावर की ओर से किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया था.
वहीं भारत के सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की फरवरी में अमेरिकी नौसेना के एक पूर्व कर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी ने श्रीनिवास और उनके दोस्त से कहा था कि वे अपने देश वापस जाएं. इसके कुछ ही हफ्तों बाद वॉशिंगटन के केंट में मास्क पहने एक शख्स ने एक सिख व्यक्ति के हाथ में गोली मार दी थी. आरोपी ने सिख व्यक्ति से ‘अपने देश’ जाने को कहा था.