मयंक अग्रवाल के लिए नवंबर रहा खास

नई दिल्ली: 2010 में जब मयंक अग्रवाल न्यूजीलैंड में अंडर 19 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, तब वह 19 साल के भी नहीं हुए थे. उस टूर्नामेंट में उन्होंने बहुत ज्यादा रन नहीं बनाए. जल्द ही उन्हें अनदेखा कर दिया गया. टूर्नामेंट में उनके ओपनिंग पार्टनर रहे केएल राहुल ने घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतर परफॉर्मेंस से मीडिया का सारा ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. दूसरी तरफ मयंक अग्रवाल को कर्नाटक के लिए अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू के लिए तीन साल इंतजार करना पड़ा.
मयंक ने एक अर्धशतक जरूर बनाया, लेकिन शुरुआती सीजन में वह कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. 2015-16 का सीजन शुरू होने से पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह जानते हैं कि उनके पास सीमित समय है, इसलिए वह अपनी नियति इस तरह लिखेंगे कि लोग उन्हें सीमित ओवरों के क्रिकेटर के तौर पर याद रखें. इसके बाद से ही समय धीरे-धीरे बदलना शुरु हुआ. रणजी ट्रॉफी में उन्होंने दिल्ली के खिलाफ शतक जमाया और अगले सीजन में दिलीप ट्रॉफी में शानदार 161 रनों की पारी खेली. हालांकि, वह इनके अलावा कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाए.
2017-18 सीजन की शुरुआत भी मयंक के लिए अच्छी नहीं रही. हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने रन नहीं बना और महाराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने तिहरा शतक जमा दिया. नवंबर 2017 के अंत तक मयंक के बल्ले से रनों की बारिश होती रही. इस महीने मयंक ने 4 मैचों की सात पारियों में 1033 रन बना कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. इससे पहले का रिकॉर्ड जिंबाब्वे के एंडी फ्लावर के नाम था, जिन्होंने नवंबर 2000 में एक महीने में 753 रन बनाए थे. एक महीने में सर्वाधिक रन बनाने वालों की फेहरिस्त में मयंक अग्रवाल अकेले भारतीय हैं.
एक महीने में बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए रनों की लिस्ट:
– मार्टिक क्रो ने जून 1987 में 902 रन बनाए
– पैट्सी हैंड्रन ने फरवरी 1930 में 886 रन बनाए
– एशवैल प्रिंस ने मार्च 2009 में 638 रन बनाए
– निक क्राम्पटन ने अप्रैल 2012 में 715 रन बनाए
– वैली हैमंड ने मई 1927 में 1042 रन बनाए
– लैन हटन ने जून 1949 में 1294 रन बनाए
– माइक स्मिथ ने जुलाई 1959 में 1209 रन बनाए
– वैली हैमंड  ने अगस्त 1936 में 1281 रन बनाए
– डेनिस क्राम्पटन ने सितंबर 1947 में 706 रन बनाए
– वुसी सिबांडा ने अक्टूबर 2009 में 752 रन बनाए
– बिल पोन्सफोर्ड ने दिसंबर 1927 में 1146 रन बनाए 
हैंड्रन, पोन्सफोर्ड और क्राम्पटन को ये रन बनाने में केवल चार मैच लगे. हैंड्रन अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने विदेश (वेस्ट इंडीज) की जमीं पर ये रन बनाए. इस पूरी लिस्ट में सभी खिलाड़ी ऐसे हैं जो उस वक्त अपने देश के लिए खेल रहे थे. केवल मयंक अग्रवाल ही एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो देश के लिए नहीं खेल रहे हैं.  एंडी फ्लावर के बाद अक्टूबर 2009 में वुसी संबाडा ने अक्टूबर 2009 में तीन मैचों में 752 रन बनाए थे, लेकिन उन्होंने ये रन अक्टूबर में बनाए थे. नवंबर के महीने में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एंडी फ्लावर के बाद मयंक अग्रवाल ने बनाया है.
लक्ष्मण के रिकॉर्ड से चूके मयंक 
मयंक इस सीजन में पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड से चूक गए. हालांकि, इसका उन्हें मलाल नहीं है. मयंक के मुताबिक, “मैं ज्यादा रिकार्ड के बारे में नहीं सोचता. मैं बस खेलता हूं और अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में और टीम में योगदान देने के बारे में सोचता हूं, इसमें अगर आंकड़े टूटते हैं तो अच्छी बात है.”
सिर्फ अपने प्रदर्शन पर ध्यान देता हूं, और किसी चीज पर नहीं : मयंक अग्रवाल
इस रणजी ट्रॉफी सीजन में बल्ले का बेहतरीन जौहर दिखाने वाले कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का कहना है कि वह सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करने और टीम में अपना योगदान देने पर ध्यान देते हैं, बाकी और किसी चीज को वो ज्यादा तवज्जो नहीं देते. मयंक ने इस रणजी सत्र में कर्नाटक को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी, हालांकि सेमीफाइनल में आठ बार की विजेता को विदर्भ ने मात देकर खिताबी मुकाबले में जाने से रोक दिया.
मयंक ने कहा कि वह अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं, बाकी चीजें उनेक दिमाग में नहीं होती हैं. वह अभी तक इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. मयंक ने इस सीजन में आठ मैचों की 13 पारियों में 105.45 की औसत से 1160 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और दो अर्धशतक भी शामिल हैं. इन पांच शतकों में महाराष्ट्र के खिलाफ लगाया गया तिहरा शतक भी शामिल है.
    ssss

    Leave a Comment

    Related posts