दक्षिण अफ्रीका में होगी कोहली की असली परीक्षा

नई दिल्ली: भारत के पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी और कप्तानी की असल परीक्षा दक्षिण अफ्रीका में होगी. 5 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स में टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने सामने होंगी. क्रिकेट के जानकार इस दौरे को टीम का सबसे अहम दौरा मान रहे हैं, क्योंकि इसी से साबित होगा कि विराट एंड कंपनी में कितना दम है. तेज पिचों पर उसका प्रदर्शन और ताकत दोनों की परीक्षा दक्षिण अफ्रीका की तेज पिचों पर होगी. टीम इंडिया के पास टेस्ट और वनडे दोनों के लिए विशेषज्ञ खिलाड़ी हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया 3 टेस्ट मैच खेलेगी. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 6 वनडे और 3 टी 20 मैच भी खेले जाएंगे. टेस्ट और वनडे के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की जा चुकी है.

बेदी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ लगातार सफलता के लिए बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू की तारीफ की लेकिन कहा कि ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू इतने साल से जो हासिल कर रही है, उसे हासिल करने के लिए कोहली को संघर्ष करना होगा .बेदी ने कहा कि कोहली की असली परीक्षा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होगी.

उन्होंने कहा, ‘‘सिंधू ने इतने साल में काफी कुछ हासिल किया है . यह हासिल करने के लिये विराट को काफी संघर्ष करना होगा .’’ उन्होंने कहा ,‘‘ सिंधू दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से खेल रही है लेकिन कोहली की असल परीक्षा अब दक्षिण अफ्रीका में होगी .’’ बेदी ने यह बात स्पोर्ट स्टार पत्रिका के नए लुक के लांच के मौके पर कही . स्पोर्ट स्टार अब टेबलॉयड से फिर पत्रिका के रूप में आ गया है और साप्ताहिक की बजाय 84 पन्नों का पाक्षिक संस्करण होगा.

बता दें, कोहली से पूछा गया था कि शादी के समारोहों के बाद क्रिकेट में वापसी करना कितना मुश्किल होगा, उन्होंने कहा, ‘किसी भी तरह से मुश्किल नहीं. मैं कुछ शादी के कारण बाहर था जो कि अधिक महत्वपूर्ण था. वह ऐसा समय था जो हम दोनों के लिये हमेशा खास रहेगा.’

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts