रणजी फाइनल का ‘हैट्रिक मैन’

रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच में हैट्रिक लेने वाले विदर्भ के तेज गेंदबाज रजनीश गुरबाणी ने कहा कि वह गेंदबाजी में गति बढ़ाने पर काम कर रहे हैं. गुरबाणी (59 रन पर छह विकेट) की हैट्रिक से आज मैच के दूसरे दिन विदर्भ ने दिल्ली को पहली पारी में 295 रन पर समेट दिया.

इससे पहले गुरबाणी ने कर्नाटक के खिलाफ मैच में 12 विकेट झटक कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. गुरबाणी ने कहा, ‘मैं अपनी गति को बढ़ाना चाहूंगा और ट्रेनर के निर्देशानुसार काम कर रहा हूं.’

उन्होंने कहा, ‘आमतौर पर हम सत्र से तीन महीने पहले ट्रेनिंग शुरू करते है, लेकिन इस बार हमने ये काम एक महीने पहले शुरू किया. मेरे कार्यक्रम में एक दिन जिम और एक दिन क्षमता बढ़ाने पर काम होता था. मुझे पता है कि फिटनेस के मामले में भी काफी सुधार करना है.’

गुरबाणी ने कहा कि हैट्रिक गेंद से पहले उन्हें इसके बारे में याद नहीं था. उन्होंने कहा, ‘मैं भूल गया था कि मेरे पास हैट्रिक का मौका है. पारी के 101वें ओवर की पांचवीं और छठीं गेंद पर पहले दो विकेट लेने के बाद, जब अगला ओवर शुरू करने वाला था तो दर्शक में से किसी ने मुझे याद दिलाया कि मेरे पास हैट्रिक का मौका है. तब मुझे इसका एहसास हुआ.’

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts