2017 की आखिरी सुबह दिल्ली-एनसीआर ने ओढ़ी कोहरे की चादर

नई दिल्लीः साल के आखिरी दिन की सुबह दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के साथ हुई. दिल्ली और आसपास के इलाकों में अंधेरा छटते धुंध इतनी बढ़ गई की सड़कों पर वाहन रेंगते दिखाई दिए.राजधानी दिल्ली में यमुना के आसपास के सारे इलाके में घने कोहरे और धुंध की वजह से विजिबिलिटी शून्य पर पहुंच गई.

वाहनों को अपनी लाइटें और इंडिकेटर ऑन करके ड्राइविंग करनी पड़ी. आईएसबीटी कश्मीरी गेट, यमुना पुश्ता, लक्ष्मी नगर, अक्षरधाम और नोएडा तक के सारे रास्ते धुंध के चलते वाहनों की गति 20 से 30 किलीमीटर प्रतिघंटे की रही.

हालांकि रविवार होने की वजह से सुबह सड़कों पर आम दिन की तरह ट्रैफिक नहीं था. वरना हालत स्थिति ज्यादा खराब हो सकती है.

एनएच 24 पर धुंध की वजह से दुर्घटना की भी खबर है. यहां एक सेंट्रो कार हाइवे से नीचे गिर गई. एनएच 24 पर वाहन 20 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलते दिखे. यहां दिल्ली से लेकर मेरठ तक धुंध ही धुंध दिखाई दी.

आज सुबह दिल्ली के विजय चौक पर भी धुंध का नजारा कुछ ऐसा दिखा.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts