बुमराह सफेद जर्सी में अफ्रीका की खबर लेने को तैयार

नई दिल्ली : टीम इंडिया 5 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में पहले टेस्ट मैच में उतरेगी. इस बार कहा जा रहा है कि टीम इंडिया के पास अच्छी तेज गेंदबाजी है. हालांकि टीम के पास वही तेज गेंदबाज हैं जो 2013 के दौरे में यहां गए थे. लेकिन इस बार टीम इंडिया के पास सरप्राइज पैकेज के रूप में जसप्रीत बुमराह हैं. पिछले महीनों में बुमराह ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. माना जा रहा है कि वह अफ्रीका में प्रिटोरियाई बल्लेबाजों की वह जमकर खबर लेंगे.

अब ऐसे में खुद जसप्रीत बुमराह से भी इंतजार नहीं हो रहा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका ये पहला टेस्ट मैच होगा. लेकिन वनडे और टी 20 में उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे माना जा रहा है कि वह अफ्रीका के बल्लेबाजों की नाक में दम करके रहेंगे.

जितनी जल्दी उन्हें व्हाइट जर्सी में उनके प्रशंसकों को देखने की है, उससे कहीं जल्दी खुद जसप्रीत बुमराह को भी है. इसीलिए टेस्ट मैच तो 5 जनवरी को शुरू होगा, लेकिन बुमराह ने अभी से अपनी सफेद जर्सी में फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा…सफेद जर्सी पहनकर गोरवान्वित महसूस कर रहा हूं.

हालांकि अभी प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह को तो जगह मिलेगी ही. क्योंकि टीम के कोच रवि शास्त्री उनकी तारीफ कर चुके हैं. तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भी कहा था कि जसप्रीत बुमराह का अनोखा एक्शन और यॉर्कर बॉल अफ्रीकन बल्लेबाजों को जमकर परेशान करेगी. ऐसे में उनका टीम में शामिल होना लगभग तय है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts