Cowardly attack by terrorists. We are proud of our brave jawans, their sacrifice won’t go in vain. The entire nation stands with their families: Home Minister Rajnath Singh on #Pulwama terror attack pic.twitter.com/wbGiYsynyQ
— ANI (@ANI) January 1, 2018
दरअसल, आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के फिदायीन दल ने सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर पर हमला कर दिया था, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया। करीब 12 घंटे चली मुठभेड़ में तीन जवानों के घायल होने की खबर भी है।
रविवार सुबह करीब 2 बजे आतंकियों का दल पुलवामा के लेथपोरा स्थित 185 सीआरपीएफ बटालियन के ट्रेनिंग सेंटर में घुस गया। घुसते ही आतंकियों ने पहले ग्रेनेड फेंका और इसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।
ग्रेट पर तैनात संतरी ने रोकने की कोशिश की। इसमें तीन जवान घायल हो गए। बाद में इन जवानों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। गोलियां बरसाते हुए आतंकी सेंटर की एक इमारत में जाकर छुप गए और गोलीबारी करने लगे।