शहीद हुए जवानों का बलिदान हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे, राजनाथ सिंह

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कड़ी नाराजगी जताई है। राजनाथ ने कहा कि आतंकियों ने कायराना हरकत की है, लेकिन शहीद हुए जवानों का बलिदान हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे। राजनाथ ने कहा कि उन्हें बहादुर जवानों पर गर्व है।

दरअसल, आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के फिदायीन दल ने सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर पर हमला कर दिया था, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया। करीब 12 घंटे चली मुठभेड़ में तीन जवानों के घायल होने की खबर भी है।

रविवार सुबह करीब 2 बजे आतंकियों का दल पुलवामा के लेथपोरा स्थित 185 सीआरपीएफ बटालियन के ट्रेनिंग सेंटर में घुस गया। घुसते ही आतंकियों ने पहले ग्रेनेड फेंका और इसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।

ग्रेट पर तैनात संतरी ने रोकने की कोशिश की। इसमें तीन जवान घायल हो गए। बाद में इन जवानों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। गोलियां बरसाते हुए आतंकी सेंटर की एक इमारत में जाकर छुप गए और गोलीबारी करने लगे।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts