पार्लियामेंट में हंगामे के आसार, एनएमसी बिल पर आज लोकसभा में होगी चर्चा

नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को खत्म कर बनाई जा रही नई ईकाई नेशनल मेडिकल कमीशन के लिए लाये गये बिल पर आज लोकसभा में चर्चा होगी और पास कराया जाएगा. वहीं, राज्यसभा में सरकार के तीन महीने के खर्च के लिए डिमांड फॉर ग्रांट पर बहस होगी.

    • कल राज्यसभा में बिल पास कराने के लिए कांग्रेस और सरकार में बातचीत चल रही है. बिना विपक्ष की मदद के सरकार ये बिल राज्यसभा से पास नहीं करा सकती. क्योंकि राज्यसभा में एनडीए का स्पष्ट बहुमत नहीं है.
    • डॉक्टर नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के विरोध में आ गये है और आज देश में 12 घंटी के हड़ताल पर रहेंगे. संसद में इस बिल पर गर्मागर्म चर्चा हो सकती है.
    • राज्यसभा में बीजेपी सांसद और केन्द्रीय मंत्री अनंत हेगड़े के संविधान पर दिये बयान पर कांग्रेस ने काम रोको प्रस्ताव का नोटिस दिया है. इसी पर भी हंगामे के आसार हैं.
    • तीन तलाक के खिलाफ बिल को कल राज्यसभा में पेश किया जाएगा. ये बिल पिछले हफ्ते लोकसभा से पास हो चुका है.
    ssss

    Leave a Comment

    Related posts