ब्राजील (एएनआइ)। ब्राजील के गोईआस प्रांत की जेल में हुए खूनी संघर्ष में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 14 अन्य घायल हो गए।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जेल में दो गिरोहों के बीच संघर्ष की वजह से दंगा भड़क उठा और देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि दंगे के कारण 200 से अधिक कैदी जेल से फरार होने में कामयाब रहे। हालांकि उनमें से 29 कैदियों को पकड़ लिया गया। जबकि कुछ भागे हुए कैदी खुद वापस लौट आए। स्थिति स्थिर होने के बाद सुरक्षा जांच में जेल से दो पिस्तौल, एक रिवाल्वर और कई चाकू बरामद किए गए।
जेल अधिकारी के अनुसार, ‘अपैरेसिडा डे गोईआनिया कॉन्प्लेक्स स्थित कोलोनिआ एग्रोइंडस्ट्रियल जेल में एक ब्लॉक के कैजियों ने अन्य तीन ब्लॉक के कैदियों पर हमला बोल दिया। हमलावर कैदियों ने दूसरे ब्लॉक में घुसने के बाद वहां पड़े गद्दों में आग लगा दी और मारे गए कैदियों के शवों को भी जला डाला।