कुमार विश्वास नहीं जाएंगे राज्यसभा, संजय सिंह बने AAP के तीसरे प्रत्याशी

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने तीनों प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. इसके लिए आप ने पार्टी के संस्थापक सदस्य संजय सिंह, एनडी गुप्ता और संजीव गुप्ता के नामों की अधिकारिक घोषणा कर दी है. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.

पिछले कई दिनों से दिल्ली में राज्यसभा सीटों को लेकर चला आ रहा गतिरोध आज बुधवार को पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के बाद समाप्त हो गया. दोपहर को पार्टी ने राज्यसभा के लिए अपने तीन उम्मीदवार संजय सिंह, एनडी गुप्ता और संजीव गुप्ता के नामों का ऐलान कर दिया. पार्टी के इस ऐलान के साथ ही कुमार विश्वास को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया. कुमार विश्वास अब आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा नहीं जा सकेंगे.

सुशील गुप्ता:  सुशील गुप्ता पेशे से कारोबारी हैं. पहले वे कांग्रेस पार्टी में थे लेकिन महीना भर पहले कांग्रेस से इस्तीफ़ा दिया है. आप सूत्रों के मुताबिक सुशील गुप्ता के दिल्ली और खासतौर से हरियाणा में 25-30 स्कूल, कॉलेज और अस्पताल हैं. बीते काफ़ी समय से वो शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और चैरिटी भी कर रहे हैं. सूत्र ये भी बता रहे हैं कि सुशील गुप्ता का हरियाणा में अच्छा नेटवर्क है साथ ही वो वैश्य समाज मे भी अच्छी साख रखते हैं जिससे पार्टी को हरियाणा में अपना बेस तैयार करने में मदद मिलेगी.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts